Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ: सीसीएल कर्मी की बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 45 हजार रुपये, मामला दर्ज

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : सोमवार की दोपहर बालूमाथ थाना चौक के समीप बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल की तेतरियाखार कोलियरी में कार्यरत सीसीएल कर्मी कैलु उरांव के बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 45 हजार रुपये और चेक बुक पर हाथ साफ कर दिया।

इस संबंध सीसीएल कर्मी कैलू उरांव ने बताया कि वह बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की शाखा से अपने खाता के माध्यम से 45 हजार रुपये नगद निकासी कर बालूमाथ थाना चौक के समीप बाइक को खड़ी कर कुछ दूरी पर सब्जियों की खरीदारी कर रहा था।

खरीदारी कर जब वापस लौटा तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखे 45 हजार रुपये नगद और चेक बुक गायब थे। इसके बाद सीसीएल कर्मी के होश उड़ गए। हालांकि वह आसपास काफी खोजबीन की लेकिन तब तक उचक्के फरार हो चुके थे।

उनका मानना है कि उचक्के उनके पीछे बैंक परिसर से ही लगे हुए थे। अगर सीसीटीवी खंगाली जाए तो इस घटना में शामिल उच्चकों को पकड़ा जा सकता है।

घटना के बाद पीड़ित ने बालूमाथ स्थित स्टेट बैंक के प्रबंधक व बालूमाथ थाना में शिकायत की है। जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *