Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करा रही कंपनी पर लगाया बगैर जानकारी दिये भूमि अधिग्रहण का आरोप, आक्रोश

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह स्टेशन के चमरडीहा रेल फाटक से हुटार तक हो रहे सड़क निर्माण और चौड़ीकरण निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर रैयतों को बगैर जानकारी दिये भूमि अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात कर इस बात की शिकायत की है।

मामले को लेकर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, पूर्व मुखिया हुलास सिंह, सेवानिवृत्त रेल अधिकारी रामचंद्र राम के नेतृत्व में अंचलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी और संवेदक के द्वारा अब तक ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर किसी भी तरह की कोई ग्रामसभा और जानकारी नहीं दी गई है।

साथ ही कितनी भूमि अधिग्रहण की जाएगी और उसकी क्या प्रक्रिया होगी, उसको लेकर भी किसी भी तरह की सूचना दिये बगैर कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीणों की काफी जमीन अधिग्रहण हो रही है, जो नियम संगत नही है।

मौके पर अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क का निर्माण कार्य आम जनों की सुविधा के लिए हो रही है। सभी रैयतों को इसकी जानकारी देते हुए पूरी पारदर्शिता से निर्माण कार्य कराया जाएगा ।जिसको लेकर जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर भूमि अधिकरण करने की कार्रवाई पूरी कराते हुए मुआवजा दिलाने का कार्य भी किया जाएगा।

इस दौरान कमलेश कुमार, उमेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *