Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
मनिकालातेहार

बिजली विभाग की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत जुंगुर पंचायत भवन में मुखिया पति गुलाब उरांव और सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार कुजूर की अध्यक्षता में डबल, ट्रिपल कनेक्शन और मनमाने बिजली बिल के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए।

मौके पर गुलाब उरांव ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा जुंगुर पंचायत के सभी गांवों में एक ही व्यक्ति का डबल और ट्रिपल बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है और मनमाने तरीके से बिजली बिल भेजी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले तो बीपीएल कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से बिजली विभाग ने डबल कनेक्शन दे दिया और दोनों का बिजली बिल भेजकर लोगों को परेशान कर रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही इस मश्ले का समाधान नही होता है तो प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार कुजूर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग ग्रामीणों के साथ शोषण कर रही है।लोग मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों से की है। परन्तु कुछ भी सुनवाई नहीं हुई। लिहाज़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रखंड कार्यालय घेराव का निर्णय लिया है.

मौके पर गुलाब यादव, नरेश राम, संदीप उरांव, संतोष उरांव, हबीब अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *