Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
बरवाडीहलातेहार

जयंती पर याद किये गये भाजपा के कद्दावर नेता स्व जयवर्धन सिंह, दी श्रद्धांजलि

शाहसि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड के भाजपा कार्यालय में भाजपा के कद्दावर नेता दिवंगत जयवर्धन सिंह की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयवर्धन सिंह के जयंती कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ-साथ उनके कई शुभचिंतकों ने भी हिस्सा लिया।

मौके पर पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ जयवर्धन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन काल पर भी प्रकाश डाला।

इस दौरान लोगों ने जयवर्धन सिंह की राजनीतिक और सामाजिक छवि की तारीफ की और उनकी कमी की भरपाई न कर पाने की बात भी कही।

ज्ञात हो कि जयवर्धन सिंह की नक्सलियों ने वर्ष 2020 के जुलाई महीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जयवर्धन सिंह की जयंती समारोह में मुख्य रूप से जयवर्धन सिंह के राजनीतिक साथी रहे वरुण कुमार, नमो एप के लोकसभा संयोजक दिलीप सिंह यादव, प्रखंड महामंत्री मनोज प्रसाद, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, महामंत्री गौतम पांडेय, पारस जायसवाल, प्रवीण कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

इधर, लातेहार में भी उनके कई शुभचिंतकों ने उनके जन्मदिन पर याद किया व श्रद्धांजलि दी। जिसमें मुख्य रूप से अमरजीत सिंह, पवन कुमार गुप्ता समेत कई लोगों का नाम शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *