Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
झारखंडदक्षिणी छोटानागपुरलोहरदगा

लोहरदगा : आपत्तिजनक स्थिति में पकडे गए युवक-युवती, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

लोहरदगा – सदर थाना क्षेत्र के शुक्रबाजार के पीछे कॉलोनी के एक मकान में लोगों ने एक युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर सदर थाने के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने सदर थाने को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक दोनों कुडू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक निजी कंपनी में काम करते हैं। युवक ने युवती को अपने किराए के मकान में बुलाकर पूरी रात अपने साथ रखा। इसी बीच पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई। शक होने पर लोगों ने पूछताछ की और पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

लड़का दूसरे समुदाय का

इस मामले में कुडू की रहने वाली मकान मालकिन का कहना है कि लड़का आदिवासी होने का नाटक कर चार महीने से किराए पर रह रहा था। अपने समुदाय की सच्चाई भी मुझसे छुपा रहा था। मुझे नहीं पता था कि यह लड़का किसी और समुदाय का है। और ये ऐसा जघन्य कृत्य करेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा फायदा उठाकर वह छल कर रहा था। हम यहां नहीं रहते हैं । आज सुबह जब हमें इसकी सूचना मिली तो हमने यहाँ आकर इसकी जानकारी ली। वहीं, सदर थाने की ओर से लड़की के परिजनों को फोन कर दिया गया है। सदर थाना इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।