Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: मिट्टी हटाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट, दबंगों ने घर में लगा दी आग

पलामू : जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के परता गांव में जमीन से मिट्टी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के जयराम राम को दूसरे पक्ष ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल जयराम राम को हैदरनगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर रेफर कर दिया। घटना के बाद से जयराम राम का पूरा परिवार दहशत में घर छोड़कर दूसरी जगह शरण ले चुका है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जयराम राम का आरोप है कि गांव के सवर्णों ने उनके घर को जला दिया है। जिसमें उनके घर के साथ ही दो बकरियां और मुर्गियां भी जलकर राख हो गई हैं। इस संबंध में जयराम राम ने हैदरनगर थाने के गांव के छह लोगों पर मारपीट, चाकू से हमला करने और जमीन पर जबरन कब्जा करने से रोकने के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

जयराम राम ने लिखा है कि अजीत तिवारी ने अपनी बेटी की जमीन पर 200 ट्रैक्टर मिट्टी गिरा दी है। वे ईंट बनाने का काम करते हैं। जयराम राम ने बताया कि मिट्टी हटाने के लिए कहने पर उसने घटना को अंजाम दिया। जयराम राम ने हैदरनगर थाने में दिए आवेदन में रंजीत उपाध्याय, इंद्रजीत उपाध्याय, अक्षय पांडे, प्रवीण दुबे, विवेक पांडे और अजीत तिवारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना को लेकर गांव में तनाव है। जयराम राम ने बताया कि मंगलवार को उनके साथ हुई घटना को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। इसी के चलते आरोपी ने रात में अपने घर में आग लगा दी।

घटना को लेकर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित जयराम राम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।