Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
गढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: मालवाहक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत

गढ़वा : मेराल एनएच-75 पर सदर अस्पताल के सामने मालवाहक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलिदाग गांव निवासी वीरा सिंह की 17 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है। जबकि इस घटना में घायल छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलिदाग गांव निवासी शंकर सिंह वीरा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना के बाद अस्पताल कर्मियों ने घायलों को ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना के संबंध में बताया गया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलिदाग गांव स्थित अपने घर से दोनों मोटरसाइकिल पर अपने पिता से मिलने मेराल के सांवरिया अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच सदर अस्पताल के सामने एनएच 75 पर मेराल की ओर जा रहे एक मालवाहक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मधु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पिता वीर सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी ट्रक को छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन स्थानीय लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। जिसके बाद इसे पुलिस को सौंप दिया गया। मालवाहक ट्रक गढ़वा का बताया जा रहा है। ट्रक चालक धुरकी थाना क्षेत्र के धुरकी गांव का रहने वाला है। ट्रक चालक ने बताया कि मालवाहक ट्रक कद्घवन गांव से धुरकी थाना क्षेत्र के अंबाखोरिया गांव में एम रोल का माल लेकर जा रहा था।