Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

मतदाता सूची को आधार से जोड़ने में लापरवाही करने वाले बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई : बीडीओ

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : शुक्रवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। जहाँ बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची से आधार जोड़ने की चल रही प्रक्रिया की सभी बूथ स्तर पर समीक्षा की गई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

समीक्षा बैठक के दौरान प्रखंड के बूथ नंबर 19 के बीएलओ को शत प्रतिशत मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करने पर बधाई दिया गया व सभी मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बीडीओ ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज करने का निर्देश देते हुए यह भी कहा कि जो बीएलओ कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं और घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार संग्रह करने में लापरवाही बरत रहे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर बलराम सिंह, अजीत सहाय, सुशांत श्रीवास्तव, विद्यासागर पांडे समेत अन्य बीएलओ मौजूद थे।