Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Sunday, May 5, 2024
बरियातू न्यूज़लातेहार

नदी की तेजधार में बहे दो ग्रामीण, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

संजय राम/बरियातू

लातेहार : जिले के बारियातू प्रखंड के फुलसू पंचायत के मंजुआखाड़ निवासी नरेश गंझू सोमवार की रात जिउतिया पर आयोजित जतरा मेला देख कर घर वापस लौटने के दौरान डूबकुलवा नदी में अचानक आयी बाढ़ में बह गए।

ग्रामीण उनकी तलाश में सोमवार की रात से ही लगे हुए थे। नरेश गंझू के शव को खोजने के दौरान उसी नदी की झाड़ी में फंसे एक अन्य व्यक्ति हेठार निवासी सबूर गंझू (55) का शव मिला। लेकिन अभी तक नरेश गंझू का शव नहीं मिल सका है। जिससे उनके परिजन काफी परेशान है।

नदी में बहे नरेश गंझू का परिवार

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के अथक प्रयास से खोजबीन के दौरान कुसमाही, हेरहंज के पास एक शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान हेठार निवासी सबूर गंझू के रूप में हुई।

मंजुआखाड़ निवासी नरेश गंझू की खोज समाचार लिखे जाने तक नदी में की जा रही थी। मृतक सबूर के परिजनों ने बताया कि वे अपनी पुत्री के घर गए थे। कब नदी में डूब गए। हम सब को पता भी नही चल सका।

इधर, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी व बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार जब सबूर गंझू के शव को पोस्मार्टम कराने ले जाने लगे तो दर्जनों ग्रामीण शव को ले जाने से रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक, उपायुक्त आएंगे। नदी पर पुल बनने का आश्वासन देंगे तभी शव पोस्मार्टम के लिए जाएगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण शव को अपने साथ ही रखे थे। वही ग्रामीणों ने बताया पिछले कई वर्षों से नदी पर पल का निर्माण नहीं होने से आने जाने में काफी कठिनाई होती है। इस नदी पर पुल का निर्माण कराना अति आवश्यक है।