Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
लातेहार

लातेहार: पांडेयपुरा में दुर्गा पूजा पर आयोजित भक्ति जागरण में रातभर झूमे श्रद्धालु

लातेहार : सदर प्रखंड के पांडेयपुरा शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा सप्तमी को लेकर रविवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व पंचायत के मुखिया संजय उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि भक्ति में अपारशक्ति है। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से मानसिक विकार दूर होता है। साथ ही लोगों में नई ऊर्जा का भी संचार होता है। उन्होंने पानी टंकी से पांडेय पुरा जाने वाली जर्जर सड़क को जल्द बनाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा सड़क मेरी पहली प्राथमिकता है।

जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना पनपती है। गांव में इस तरह के भक्ति जागरण होने से गांव का वातावरण भक्ति में हो जाता है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मुखिया संजय उरांव ने कहा कि पांडेय पुरा पूजा समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से दुर्गा पूजा का सफल आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें समिति का अहम योगदान रहा है। जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पंचायत के चहुमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में गढ़वा से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया।

मौके पर समाजसेवी सुदामा प्रसाद, संतोष पासवान, रामदेव सिंह, अंकित पांडेय, समिति के अध्यक्ष बसंत प्रसाद, सचिव विश्वनाथ प्रसाद, गोविंद प्रसाद, श्याम बिहारी प्रसाद, दिलीप प्रसाद, दिनेश प्रसाद, काशी प्रसाद, अशोक प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, केदार प्रसाद, पंकज गुप्ता, महेश प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, पंचम प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, रामगति प्रसाद, पिन्टु प्रसाद, कुंदन प्रसाद, पवन प्रसाद, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार, आनंद कुमार, प्रमोद कुमार, नितेश कुमार, संजय प्रसाद, वरुण प्रसाद, अमर प्रसाद, सनोज कुमार, बीरबल कुमार, देव कुमार, पारस प्रसाद समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।