Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
गारूलातेहार

लातेहार: नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से बेहतर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास कर रही CRPF

सीमाख़ास में CRPF ने ग्रामीणों में बांटे दर्जनों वाटर टैंक

लातेहार : जिले में नक्सलियों के सफाये के लिए काम कर रही CRPF नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों से बेहतर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। CRPF ग्रामीणों के हर सुख-दुःख में उनके साथ खड़ी है। उसे पता है कि बगैर ग्रामीणों की मदद से इस जंग को जीतना नामुमकिन है। इसी उदेश्य से CRPF उनके विश्वास को जीतने में लगी है।

इसी क्रम में गारू प्रखंड मुख्यालय के सीमाखास CRPF कैम्प परिसर में 214 वी बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीमाखास, बारीबान्ध, कबरी, चापी चिरैया, माहुडाबर, दाढ़ीछापर, हेंदेहास समेत कई अन्य गांव के ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे 214 बटालियन के कम्पनी कमांडेंट इंस्पेक्टर नीलेश कुमार की देख रेख में गांव के दर्जनों ग्रामीणों के बीच वाटर टैंक का वितरण किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में इंस्पेक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को पेयजल से जुड़ी कई तरह की समस्या आ रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्रामीणों के बीच वाटर टैंक का वितरण किया गया है। CRPF की इस मदद से ग्रामीण भी काफी गदगद नजर आए।

इधर 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी ने कहा CRPF ग्रामीणों की हर बुनियादी समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे है। यही कारण है कि बीच-बीच में ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के बाद उनके बीच विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण किया जाता है। CRPF की कोशिश है की ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें हर सम्भव मदद भी किया जा सके। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रोत गुप्ता, इंस्पेक्टर नीलेश कुमार समेत कई अन्य जवान एवं ग्रामीण मौजूद थे।

डोमाखाड़ में भी ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण

इधर, सरजू प्रखंड क्षेत्र के डोमाखाड़ CRPF कैम्प के द्वारा भी नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 214 बटालियन के कंपनी कमांडेंट केडी जोशी, शाहिद मासूम, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्रोत गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में डोमाखाड़, लाई, चोरहा,बंधुआ समेत कई अन्य गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मलेरिया, टाइफाइड से बचाव को लेकर लगभग 200 सौ से अधिक ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मौके पर कंपनी कमांडेंट केडी जोशी ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

लोगो को संबोधित करते हुए केडी जोशी ने कहा ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया है। इससे मच्छरों एवं अन्य कीड़ो के काटने से होने वाले अनेक तरह की बीमारियों से बचाव में मददगार साबित होगा। मौके पर निरीक्षक शंकर लाल चतुर्वेदी, सहा० उप निरीक्षक साधू चरण सुंडी (जिला बल ) के आलावा CRPF के अन्य जवान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।