Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में लोकपाल ने किया मनरेगा योजना का औचक निरीक्षण, नहीं मिल पाये कई सवालों के जवाब

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

जॉब कार्ड धारकों को काम उपलब्ध कराने के निर्देश

लातेहार : मनरेगा लोकपाल संतोष कुमार पंडित ने मनिका प्रखंड में मनरेगा योजना का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड धारकों को हर हाल में काम उपलब्ध कराया जाय। वहीं उन्होंने सभी रोजगार सेवकों द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

मौके पर उन्होंने सभी रोजगार सेवकों, पंचायत सेवकों और बीपीओ से नयी योजना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हर गांव के जॉब कार्ड धारकों को हर हाल में काम पर लगाया जाय। उन्होंने कहा कि वास्तविक मजदूरों को काम पर लगाया जाय।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लोकपाल ने सभी रोजगार सेवकों और पंचाट सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना में किसी भी तरह की ढिलायी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कीम एंट्री में कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा अधिनियम के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एमआर 410 को उतारा गया था। जिसके आलोक में 1775 मजदूरों को रोजगार देने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। लोकपाल ने जब रोजगार सेवक और पंचायत सेवक से पूछा कि मजदूर किस पंचायत में काम कर रहे हैं। इस सवाल पर तमाम रोजगार सेवक व पंचायत सेवक खामोश हो गये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि मनिका प्रखंड के सभी मनरेगा संचालकों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसके कारण मनरेगा से संबंधित रिपोर्ट नहीं मिल पाती है। हालांकि मनरेगा लोकपाल को कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाये।

मौके पर बीपीओ अमित कुमार, मुखिया भजेंद्र उरांव, रोजगार सेवक उमा गुप्ता, पूनम देवी, पंचायत सेवक विकास कुमार, झरी उरांव, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र उरांव, नौशाद आलम, मंसूर आलम, मंजर हुसैन, प्रिया कुमारी, ताजिर अंसारी, अरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।