Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़लातेहार

लातेहार: सार्वजनिक जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने की मांग को लेकर पिपराडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना

रूपेश अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिले के बरियातू प्रखंड के पिपराडीह पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय लातेहार के सामने दो दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व भाजपा नेता व लातेहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुमार पासवान ने किया।

ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि हमारे ग्राम में सर्वे खाता 30 प्लॉट 131 रकवा 3.31 एकड़ जमीन एवं प्लॉट संख्या 293 रकवा 0.31 एकड़ जमीन जिसपर गांव के द्वारा सार्वजनिक रूप से गमहेल पूजा व वट सावित्री पूजा कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा संपादित किया जाता है। जिसे अवैध रूप से गांव के ही चंद्रदेव यादव पिता लालदीप यादव एवं उसके भाई अशोक यादव के द्वारा बंदोबस्त करा लिया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं कर्मचारी की मिलीभगत 31 डिसमिल की उस जमीन का ऑनलाइन रसीद भी कट चुका है। जबकि लातेहार जिले में बंदोबस्त जमीन का ऑनलाइन रसीद अभी तक नहीं कटी है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बात की शिकायत कई बार थाना एवं अन्य पदाधिकारियों से की। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

धरना प्रदर्शन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार के नाम ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बंदोबस्ती को रद्द करने की मांग की गयी। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमलोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

मौके पर शैलेन्द्र यादव, लखन यादव, प्रकाश यादव, सुदामा यादव, बिसम्भर यादव, बैजनाथ यादव, निर्मल यादव, सहदेव यादव, गंगा यादव, दिनेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।