Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: उड़ान IAS अकादमी के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल पर जानलेवा हमला, लातेहार अम्बाकोठी के हैं निवासी

मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी

रांची : उड़ान आईएएस अकादमी, रांची के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल पर अज्ञात हमलावरों ने लालपुर थाना क्षेत्र के नगरा टोली स्थित उनके आवासं में घुसकर उनपर जान लेवा हमला किया है। इस हमले में डायरेक्टर अरुण अग्रवाल बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। उनका सर फट गया है, जिसमें कुल दस टाकेँ लगे हैं। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने लालपुर थाने में की है। जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

घटना सीसीटीवी में कैद

घटना की जानकारी देते हुए अरु अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कोचिंग बंद करने के बाद मेरा छोटा भाई अमित अग्रवाल और ऑफिस स्टाफ पप्पू पांडेय स्कूटी से घर आ रहे थे। इसी दौरान नगरा टोली मोड़ से दो मोटरसाइकिल सवार उनका पीछा करते घर तक आ पहुंचे। पीछे से एक मोटरसाकिल से तीन लोग और आ पहुंचे। इस तरह कुल पांच लोगों ने मेरे भाई और ऑफिस स्टाप के साथ मारपीट शुरू कर दी।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शोर सुनकर जब बीच बचाव के लिए मैं वहां पहुंचा तो उन लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान उन लोगों ने पत्थर से मेरे सर पर वार किया। जिससे मैं बेसुध होकर गिर पड़ा। इसी बीच जब मेरी पत्नी वहां पहुँची, तो हमलावरों ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद उन लोगों ने मेरी पत्नी से सोने की चैन, हीरे की अंगूठी व छोटे भाई की बैग से कोचिंग से कलेक्शन के दो लाख रूपये लूट लिये। जिसके बाद पांचो हमलावर वहां से भाग निकले। इस हमले में मेरे भाई और ऑफिस स्टाफ को भी चोटें आईं हैं।

घटना सीसीटीवी में कैद

उन्होंने बताया कि सभी हमलावर हरवे हथियार से लैस थे। मारपीट की घटना आवास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावर पकड़े जायेंगे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको बता दें की डायरेक्टर अरुण अग्रवाल लातेहार जिला मुख्यालय के अम्बाकोठी मोहल्ले के स्थाई निवासी हैं, जो रांची में उड़ान आईएस अकादमी नामक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इन्होनें झारखंड पर एक पुस्तक भी लिखी है जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों में काफी मशहूर है।