Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: कब्रिस्तान की घेराबंदी के नाम पर राशि की निकासी, उपायुक्त से जांच की मांग

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड के चिरू पंचायत के ग्राम बिजरा में एकीकृत आदिवासी विकास अभिकरण एवं कल्याण विभाग द्वारा बिना कब्रिस्तान की घेराबंदी किये निर्माण के लिये राशि की निकासी करने का मामला सामने आया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले को लेकर मंगलवार को हेरहंज प्रखंड के कई ग्रामीण उपायुक्त के जनता दरबार पहुंचे। जहां आवेदन देकर ग्रामीणों ने बिना काम हुए राशि की निकासी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आवेदन में उपायुक्त से इस योजना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में यहां कब्रिस्तान की घेराबंदी कर दी गयी है। फिर से उसी कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए 23 लाख 15 हजार 700 रुपये आवंटित कर कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना में बिना काम कराये राशि निकाल ली गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजरा गांव के किसी भी खतियान में कब्रिस्तान दर्ज नहीं है, इसके बावजूद यहां से 18 लाख 28 हजार 500 रुपये की निकासी कब्रिस्तान की घेराबंदी के नाम पर की गयी।

उपायुक्त को दिये गये आवेदन पर हेरहंज प्रखंड प्रमुख पार्वती कुमारी, उप मुखिया राकेश लोहरा, वार्ड सदस्य मो जलाल, मो मंसूर, मो इस्माइल, मो इस्राफील, मो ताहिर, मो अब्बास व मो यासीन समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे।