Breaking :
||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत
Tuesday, April 30, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

अभी ख़त्म नहीं हुआ कोरोना, विशेषज्ञों ने कहा- सतर्क रहने की जरूरत, मास्क लगाना अनिवार्य

एहतियाती खुराक लेने की अपील

नयी दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में अचानक आयी तेजी को देखते हुए देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है और समय-समय पर उचित कदम उठाए जायें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक में शामिल होने के बाद नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि केवल 27 से 28% लोगों ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ निवारक खुराक ली है। हम अन्य लोगों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से एहतियाती खुराक लेने की अपील करते हैं।

बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और सतर्कता को मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। मैं लोगों से भी कोविड वैक्सीनेशन लेने का आग्रह करता हूं।

बैठक में शामिल हुए एम्स के पूर्व निदेशक और वर्तमान में मेदांता अस्पताल से जुड़े डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भारत में कोरोना के प्रभाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति चीन से काफी बेहतर है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम लापरवाही बरते।

आपको बता दें कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन जैसे देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 के उभरते हुए वेरियंट के लिए सकारात्मक परीक्षण करने का आग्रह किया। नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण को ट्रैक करने के लिए तैयार करने की सलाह दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।