Breaking :
||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार के बालूमाथ में चार स्थानों पर हुआ RSS के मंडल सम्मेलन का आयोजन

लातेहार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में रविवार को बालूमाथ प्रखंड के चार जगहों मुरपा, बालूमाथ, बालू तथा सेरेगड़ा में मंडल समेलन आयोजित की गयी। इसी कार्यक्रम के तहत मुरपा ग्राम में आयोजित मंडल सम्मेलन के पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जो मारंगलोइया ग्राम से प्रारंभ होकर मनसिंगा, मुरपा शिव मंदिर होते हुए गुजरी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान किशोरी और लड़कियां माता रानी लक्ष्मीबाई और भारत माता का रूप धारण किए हुए थीं जो देखते ही बन रही थी। इस भव्य शोभायात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम आदि गगन भेदी नारे लगा रहे थे। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनूप वर्मा ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के पलामू विभाग कार्यवाह राजीव कुमार सिंह ने कहा कि संघ की स्थापना सन 1925 ईस्वी में हुई थी, जो अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रही है। जिसे लेकर आज पूरे झारखंड प्रांत के 827 जगहों पर आयोजित किए गए हैं। उसमें मुरपा मंडल भी शामिल है।

उन्होंने संघ को परिभाषित करते हुए कहा कि संघ का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था वह उद्देश्य आज पूरा करने का वक्त आ गया है। आज सनातन धर्म को तोड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और मिशनरी संस्थाओ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है और उन्हें समय-समय पर मुंहतोड़ जवाब भी देना होगा। इसके लिए उन्होंने तैयार रहने की बात कही।

वहीं संघ के स्वयंसेवक रमेश उरांव ने कहा कि झारखंड के भोले भाले आदिवासियों को धर्म के नाम पर दूसरे धर्म के लोग बांटना चाह रहे हैं। यहां के लोगों को सोचना समझना होगा और अपनी चट्टानी एकता को दिखाना होगा। सरना सनातन एक है इसे कोई तोड़ नहीं सकता और जो तोड़ने का प्रयास करेगा उसको इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

कार्यक्रम का संबोधन गोपाल चंद यादव मंडल के संयोजक डॉ रोहन गोप, दशरथ ठाकुर, कामेश्वर वर्मा, अर्जुन कुमार साहू ने भी किया और संघ के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ जगन्नाथ यादव ने किया।

मौके पर काफी संख्या में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में पुरुष और महिला स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवक बंधन साव, कुंदन यादव, सचिंदर यादव, पप्पू यादव, अर्जुन शाह, प्रमोद कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, सुजीत यादव, राजेश यादव, आशुतोष पाठक, प्रफुल पांडे, जगन्नाथ यादव, मुख लाल शाह, सचिंदर कुमार, प्रमोद महतो समेत सैकड़ों लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Balumath RSS Mandal Sammelan