Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: DC ने लापरवाह बैंक अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

लातेहार बैंक अधिकारी कार्रवाई

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं (डीएलआरएसी) की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिये आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलआरएसी) एवं (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर लक्ष्य के अनरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2022-2023, बैंको की उपलब्धियों पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सी.डी. रेशियों पर चर्चा, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

वर्ष 2022-23 के वार्षिक साख योज का कुल लक्ष्य 372,23.06 लाख है, इसके विरूद्ध तीसरी तिमाही में 463,99.02 लाख की उपलब्धि हुई है जो लक्ष्य का 124.65 प्रतिशत है।

वहीं वार्षिक साख योजना के अंतर्गत प्राथमिक क्षेत्र का कुल लक्ष्य 298,47.77 लाख है। इसके विरुद्ध तीसरी तिमाही में 246,88.19 लाख की उपलब्धि हुई है जो लक्ष्य का लगभग 82.71 प्रतिशत है। सीडी रेश्यो की समीक्षा में बताया गया कि दिसम्बर में 2022 तिमाही में सीडी रेश्यो 38.90 प्रतिशत रहा। इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एसीपी लक्ष्य 21,081 निर्धारित है। इसके विरुद्ध तीसरी तिमाही में 11498 किसानों का केसीसी ऋण दिया गया है जो लक्ष्य का 54.54 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया कि वैसे बैंक अधिकारी जो कार्य में लापरवाही कर रहे है उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई किया जाये।

वहीं बैठक में उपायुक्त ने कहा की जिले में शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता शत प्रतिशत खोला जाये, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके।

बैठक में आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता,एलईओ, भारतीय रिजर्व बैंक रांची, जीएम, एलडीएम, जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लातेहार बैंक अधिकारी कार्रवाई