Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर लाठीचार्ज, दर्जनों गिरफ्तार

रांची : राज्य में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने आये छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें एक युवक का सिर फट गया है, जबकि अन्य को भी चोटें आयी हैं।

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोरहाबादी में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले राज्यभर से आये छात्र जमा हुए। इसके बाद सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए। मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास के पास लगे बैरिकेडिंग पर छात्रों और पुलिस के बीच काफी तक देर बहस हुई। इसके बाद छात्र नेता मनोज यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने दूसरे रास्ते से मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की रणनीति बनायी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

काफी समझाने के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी लाठीचार्ज कर दिया। इसमें एक छात्र का सर फट गया। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एतियातन छात्र नेता मनोज यादव, बेबी महतो, जयराम महतो सहित 41 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। छात्र प्रशासन के रोके जाने को लेकर बेहद आक्रोशित थे। छात्रों ने इस दौरान अपने शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी बात कही, लेकिन अधिकारियों ने एक न मानीं।

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घेराव के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 41 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। सभी को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बने कैंप जेल में रखा गया, लेकिन बाद में सभी को देर शाम रिहा कर दिया गया।

गौरतलब है कि छात्र मंगलवार को मशाल जुलूस निकालेंगे और 19 अप्रैल को झारखंड बंद करायेंगे।