Breaking :
||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार
Tuesday, May 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: भाकपा माओवादी का इनामी एरिया कमांडर चढ़ा पुलिस के हत्थे, देशी तमंचा व गोली बरामद

Latehar Maoist commander arrested

चार पुलिस कर्मियों की हत्या में था शामिल

लातेहार : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हेसला गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। इस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

पुलिस ने घेरकर पकड़ा

एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू इन दिनों अपने गांव हेसला के आसपास देखा गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर नक्सली के खिलाफ छापेमारी की गयी। जैसे ही पुलिस टीम गांव पहुंची, नक्सली को इसकी भनक लग गयी और वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा और एक गोली भी बरामद हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

काजेश पर 24 से अधिक मामले दर्ज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर लातेहार के अलावा आसपास के कई जिलों में सक्रिय था। इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र के लउकुइया में वर्ष 2019 में हुए नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गये थे, काजेश भी उस नक्सली हमले में शामिल था।

रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू का बेहद भरोसेमंद कमांडर था काजेश

काजेश भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू का बेहद भरोसेमंद कमांडर था और उसके साथ तमाम वारदातों में शामिल रहता था। पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुंदन कुमार व सेट 202 के सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Maoist commander arrested