Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट

लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दुकान संख्या 008 में शराब बेचने वाली कंपनी GDylex का टेंडर रद्द होने के बाद नये टेंडर के तहत दुकान को आरके कंपनी ने अपने कब्जे में लिया है। लेकिन जब कंपनी के कर्मचारी दुकान को हैंडओवर लेने पहुंचे तो वहां शराब की कई पेटियां ईंटों से भरी हुई मिलीं। कई बोतलों में पानी मिला हुआ था। जिसकी कीमत 120,535 रुपये है

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरके कंपनी के जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा GDylex कंपनी का टेंडर रद्द किये जाने के बाद जब आरके कंपनी नये टेंडर के तहत दुकान हैंडओवर लेने गयी तो दुकान प्रभारी अमित कुमार एवं दुकान सहायक मनोज कुमार, दुकान सहायक लालदेव कुमार उर्फ पिंकू के सामने दुकान में पड़े स्टॉक को मिलाय गया।

उन्होंने बताया कि स्टॉक मिलाने के दौरान मैकड्यूल नामक शराब कंपनी की चार पेटियां ईंटों से भरी हुई मिलीं। इसके अलावा कई शराब की बोतलों में पानी मिला कर रखा गया था। जिसके बाद कंपनी ने उत्पाद निरीक्षक सोनू कुमार को सूचना दी। उत्पाद निरीक्षक ने बालूमाथ स्थित शराब दुकान पहुंचकर मामले की जानकारी ली और दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही। कहा कि इसकी जांच की जायेगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Balumath Latehar Latest News