Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना

पलामू : धनबाद जेल में बंद अमन सिंह की हत्या के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसी सिलसिले में रविवार की आधी रात मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी। छापेमारी करीब दो घंटे तक चली। हालांकि इस क्रम में किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। छापेमारी में एक दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट और 150 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। बता दें कि सेंट्रल जेल में कुख्यात अपराधी सरगना अमन साव समेत करीब 1100 कैदी बंद हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रविवार को धनबाद मंडल कारा में बंद अमन सिंह की हत्या के बाद जेलों में कोई घटना न हो इसके लिए अलर्ट भेजा गया है। इसके मद्देनजर रविवार की रात करीब 12 बजे मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी। इसकी पुष्टि एसपी रीष्मा रमेशन ने की है। एसपी ने इसे रूटिंग जांच बताया है। जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आईएएस व एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक मजिस्ट्रेट और 150 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

वर्तमान में सेंट्रल जेल में करीब 1100 कैदी बंद हैं। इसी जेल में कुख्यात सरगना अमन साव भी बंद है। इसके अलावा कई कुख्यात नक्सली और अपराधी भी जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पिछले तीन महीने में सेंट्रल जेल में चार बार छापेमारी हो चुकी है। लेकिन कभी कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। इससे पहले हुई छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी अमन साव समेत अन्य कैदियों के सेल की विशेष तलाशी ली गयी थी। इस दौरान अधिकारियों ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Palamu Medininagar jail raid