Breaking :
||लातेहार: घर व दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप||पलामू: TSPC उग्रवादियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा, एसपी ने कहा- मतदान के कारण पिटायी की बात गलत||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

लातेहार : जिले की मनिका पुलिस ने गुरुवार को एंबुलेंस में लादकर बिहार ले जा रहे 1190 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

Manika Latehar Latest News

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि यह दूसरी घटना है जब अवैध शराब की ढुलाई के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया है। कल सूचना मिली थी कि मनिका के रास्ते एक एंबुलेंस को मॉडिफाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 1190 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एंबुलेंस को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। यह एक सिंडिकेट है जो एम्बुलेंस का उपयोग करके अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पर्दाफ़ाश करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब लातेहार के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 9 से 10 लाख रुपये होगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मटलौंग मोड़ के पास संध्या गश्ती दल के साथ चेकिंग की गयी। इसी बीच शाम करीब साढ़े सात बजे लातेहार से मनिका की ओर एक एंबुलेंस गाड़ी आती दिखी। जैसे ही एंबुलेंस वाहन के चालक ने चेकिंग होते देखा तो एंबुलेंस को घुमाया और तेज गति से लातेहार की ओर भागने लगा। यह देख वाहन जांच कर रहे पुलिस बल द्वारा उक्त एम्बुलेंस वाहन को खदेड़ कर दोमुहान पुल के पास पकड़ लिया गया। इसके बाद घटनास्थल पर ही एंबुलेंस वाहन BR21 7349 की जांच करने पर एंबुलेंस के फर्श और छत पर बने अलग-अलग बॉक्स में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी। इसके बाद एंबुलेंस में सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अवैध शराब तस्करों में मोहम्मद अफसर पिता अली अकबर, मोहम्मद आजाद अंसारी उर्फ फेकुआ पिता झुनु अंसारी, मोहम्मद हाशिम अंसारी उर्फ खलासी पिता यासीन अंसारी, तीनों कांके रोड, भीटा बस्ती, रांची के रहने वाले हैं।

इस छापामारी दल में थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुअनि राजकुमार तिग्गा, मिश्रा मांझी, मनोज कुमार दुबे, धर्मेंद्र नाथ राय समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Manika Latehar Latest News