Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

इनकम टैक्स की छापेमारी व ठिकानों से बरामद कैश के बाद सामने आये कांग्रेस सांसद धीरज साहू, कहा- बरामद रुपये मेरे फर्म व परिवार का, दूंगा हिसाब

रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने आयकर विभाग की छापेमारी और उनके ठिकानों से नकदी की बरामदगी पर शुक्रवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रकम उनकी फर्म की है।

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है उससे मुझे दुख होता है। मैं मान सकता हूं कि जो पैसा बरामद हुआ है वह मेरी फर्म का है, जो नकदी बरामद हुई है वह मेरी शराब फर्मों का है। उन्होंने कहा कि यह शराब की बिक्री से जुड़ा है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। अब इनकम टैक्स ने छापा मारा है, मैं सबका हिसाब दूंगा।

सांसद धीरज साहू ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अपनी राय रखी है। सबसे पहले उन्होंने अपने बैकग्राउंड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं करीब 30-35 साल से सक्रिय राजनीति में हूं और यह इस तरह की पहली घटना है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि मुझ पर कोई विवाद न हो, लेकिन अब जब विवाद खड़ा हो गया है तो मैं अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देना चाहता हूं।

सांसद साहू ने अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा कि हमने बहुत सारे विकास कार्य किये हैं। चाहे वह रांची हो, लोहरदगा या कोई अन्य जगह। उन्होंने कहा कि हमारे पिता स्व. राय साहब बलदेव साहू ने भी बहुत सारे समाज सेवा के कार्य किये। कॉलेज और स्कूल खोले हैं। हमने भी काम किया है, लेकिन हमारे साथ जो हुआ उसका हमें बहुत बुरा लग रहा है।’ मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो भी पैसा जब्त किया गया है वह मेरी फर्म का पैसा है। हम 100 साल से अधिक समय से शराब के कारोबार में हैं, मैं आपको इसके बारे में सारी जानकारी दे रहा हूं।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम ने धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी कर पैसों से भरी 30 अलमारियां बरामद की थीं। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। जानकारी के मुताबिक अब तक 500 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। नोटों के अलावा 17 किलो आभूषण भी मिले हैं।

Congress MP Dheeraj Sahu income tax raid