Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संत समाज उत्साहित, अब काशी और मथुरा की भी चाहते हैं मुक्ति

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संत समाज उत्साहित एवं आह्लादित है। इसके साथ ही संत समाज अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की भी मुक्ति चाहता है।

श्रीराम मंदिर निर्माण उच्चाधिकार समिति के सदस्य एवं सद्गुरु सदन गोलाघाट के महंत सिया किशोरी शरण महाराज ने बातचीत के दौरान उद्घोष किया कि अयोध्या हुई हमारी है, मथुरा काशी बाकी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भव्यता से बने और जितना भी हमारा सहयोग होगा, हम कर रहे हैं और करेंगे। भारत के सभी संतों की भी यही इच्छा है।

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि हमने अदालतों के माध्यम से संवैधानिक तरीके से अयोध्या लिया है। अब काशी और मथुरा भी लेंगे। वहीं, संत बाल मुकुंद दास ने कहा कि आज राम मंदिर के निर्माण से अयोध्या ही नहीं पूरे देश-दुनिया का हिन्दू समाज आह्लादित है।

बावन मंदिर अयोध्या के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से सब प्रसन्न हैं। रामलला भव्य दिव्य महल में आ रहे हैं। यह सनातन समाज और पूरे हिंदूराष्ट्र की जीत है। आज अयोध्या का कण-कण यहां का बच्चा-बच्चा हर भाई बहन साधु-संत सब पलक पांवड़े बिछाये हैं। पहले लोग अयोध्या आने से परहेज करते थे, आज मोदी और योगी राज में अयोध्याा संवर गयी है। वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी का रामलला को महल तक ले जाने में बहुत बड़ा योगदान है। आज सारा विश्व चाह रहा है कि हम कब अयोध्या पहुंच जायें। पहले अयोध्या उपेक्षित थी, आज यहां की सुगंध पूरा विश्व लेना चाह रहा है। गांव-गांव रामोत्सव मनाया जा रहा है, गंगाा बह रही है जो न नहा पायें वह दुर्भाग्यशाली हैं।

हनुमान गढ़ी के संत शिव कुमार दास ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी बधाई के पात्र हैं। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी नहीं होते तो आज यह दिन हमें अभी देखने को नहीं मिलता। हिंदू समाज आज गर्व की अनुभूति कर रहा है।

अयोध्या के वेद मंदिर के महंत रामशंकर दास रामायणी ने कहा कि यह जनता का सौभाग्य है कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला। मोदी आज जनता के मनोरथ को पूर्ण कर रहे हैं। हिंदू समाज की व्यथा को वह दूर कर रहे हैं। राम की जन्मभूमि पर मंदिर नहीं था यह अयोध्या के साथ-साथ हिंदू समाज को बार-बार उद्वेलित करता था।

Ayodhya Ram Mandir News