Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

गुमला: पत्नी ने ही की थी आर्मी के जवान की हत्या, आपसी विवाद में लोहे की रॉड से सिर पर किया था वार

पुलिस को अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किये जाने की सुनाई मनगढंत कहानी

गुमला : गुमला पुलिस ने सेना के जवान परना उरांव हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए शुक्रवार को उसकी पत्नी बुधेश्वरी देवी और विनय लकड़ा को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी की रात सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली गांव में सेना के जवान परना उरांव और उसकी पत्नी बुधेश्वरी देवी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बुधेश्वरी देवी ने लोहे की रॉड से परना उरांव के सिर पर वार कर दिया। वह परिजनों की मदद से परना उरांव को अस्पताल ले जाने लगी लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

बुधेश्वरी देवी ने गुरुवार को गुमला थाने में अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किये जाने की मनगढ़ंत कहानी बनाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस की जांच में मामला सामने आया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। उसके इकबालिया बयान में मदद करने के आरोप में गांव के ही एक युवक विनय लकड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परना उरांव कुछ दिन बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह गांव में ही रहने की योजना बना रहा था। लेकिन पत्नी बुधेश्वरी देवी उनके साथ नहीं रहना चाहती थीं। घटना वाली रात जब इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ तो बुधेश्वरी देवी ने अपने पति परना उरांव को हमेशा के लिए रास्ते से हटा दिया।