लातेहार: मनिका अंतरजिला चेकिंग प्वाइंट से एसपी ने कार से बरामद किये करीब तीन लाख रुपये
लातेहार : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लातेहार जिले के मनिका थाना के समीप बनाये गये अंतरजिला स्तरीय चेकिंग प्वाइंट पर देर रात लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की मौजूदगी में जांच के दौरान 2,99,500 रुपये बरामद किये गये। बरामद रुपये वाहन संख्या JH01EN4483 से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि अंतरजिला चेकिंग प्वाइंट से जांच के क्रम में एक कार से 2,99,500 रुपये बरामद किये गये हैं। मामले की जांच कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Manika Latehar Latest News