लातेहार: बालूमाथ से भारी मात्रा में अफीम, गांजा और डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Balumath Latehar Drugs seized
अब तक 3 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ जब्त
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत गांव में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 44 लाख रुपये की मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद सामग्री में 4.2 किलो अफीम, 32 किलो गांजा और 46 किलो डोडा शामिल है। पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनमें इंद्रदेव गंझू और ज्योतिष गंझू शामिल हैं। दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत गांव के रहने वाले हैं।
एसपी अंजनी अंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सेमरसोत गांव में छापेमारी की। इस दौरान ज्योतिष व इंद्रदेव के घर से अफीम, गांजा व डोडा बरामद किया गया। खुले बाजार में इसकी कीमत करीब 44 लाख रुपये आंकी गयी है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
एसपी ने बताया कि लातेहार पुलिस पहले भी नशीली दवाओं के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार काम कर चुकी है। इसी क्रम में वर्ष 2023-24 में लातेहार जिले में लगभग 118 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया गया है और आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद लातेहार पुलिस द्वारा अब तक 85.6 लाख रुपये मूल्य की 17.120 किलोग्राम अफीम बरामद की गयी है। 21 लाख 20 हजार 250 रुपये कीमत का 42.405 किलोग्राम गांजा, 2 करोड़ 53 लाख 57 हजार 500 रुपये कीमत की 1690.5 किलोग्राम अफीम डोडा अबरामद की गयी है। इस तरह अब तक कुल 3 करोड़ 60 लाख 37 हजार 750 रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं।
एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद लातेहार पुलिस ने 04 देशी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जबकि शनिवार की रात मनिका थाना क्षेत्र में अंतरजिला चेक प्वाइंट पर 02 लाख 99 हजार 500 रुपये नकद के साथ एक कार को पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल को रोकने की दिशा में ये बरामदगी बेहद अहम है। लातेहार पुलिस विशेष अभियान चलाकर ऐसी कार्रवाई करती रहेगी ताकि भयमुक्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।
इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के अलावे थाना प्रभारी विकान्त कुमार उपाध्याय, पुअनि विकास कुमार, होसेन डांग, सअनि रामजी ठाकुर, संजय चौधरी, चंद्रशेखर दुबे समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
Balumath Latehar Drugs seized