Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरखेलझारखंडरांची

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर बल्लेबाज शुबमन गिल ने पत्रकारों से कहा- रांची में ही सीरीज जीतने के लिए हम तैयार

रांची : भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथा टेस्ट 23 से 27 फरवरी तक झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेलेंगी। ऐसे में टीम इंडिया बुधवार को प्रैक्टिस के लिए जेएससीए ग्राउंड पहुंची। टीम में मुख्य बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल और यशस्वी जयसवाल समेत बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल थे।

नेट प्रैक्टिस से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी शुबमन गिल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि टीम जीत की पूरी कोशिश करेगी, हम पूरी तरह से तैयार हैं। यहां धोनी के बिना खेल रहे हैं और टीम को यहां उनकी कितनी कमी खलेगी? सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ रांची ही नहीं, भारत में जहां भी हम खेलते हैं, हर जगह सभी को उनकी याद आती है।

गिल ने कहा कि टीम इंडिया इस समय काफी संतुलित है। उनकी पूरी कोशिश होगी कि रांची में ही सीरीज जीती जाये। टीम इंडिया को टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली की कमी जरूर खल रही है। टीम में मौजूद युवा सितारे लगातार अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं। टीम इंडिया के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि टीम इस समय हर मैच में 400 से ज्यादा रन बना रही है, जिसे बेहतर कहा जा सकता है।

इससे पहले सुबह इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जेएससीए स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। इसके बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में होना है। भारतीय टीम यहां अपनी बढ़त को तीन-एक कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी। इंग्लिश टीम यह मैच जीतना चाहेगी ताकि सीरीज 2-2 से बराबर रहे। इसके बाद धर्मशाला में होने वाले आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिले।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए जेएससीए स्टेडियम के टिकट काउंटर से टिकटों की बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो गयी है, लेकिन अभी इन्हें खरीदने को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है। सबसे सस्ता टिकट 250 रुपये (प्रति दिन) का है, लेकिन दर्शक इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वनडे मैचों के लिए काउंटरों पर जिस तरह की भीड़ देखने को मिलती है वैसी भीड़ इस इंटरनेशनल टेस्ट मैच के लिए अब तक नहीं देखी गयी है।

Ranchi Test INDvsENG