Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रांची, बदमाशों ने दिनदहाड़े कोयला कारोबारी को मारी 11 गोलियां, मौत

रांची : रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में गुरुवार को अपराधियों ने एक कोयला व्यवसायी को गोली मार दी। गोली लगने से व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत उसे मेडिका अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम का रहने वाला है। अभिषेक घर से फॉर्च्यूनर कार से पिपरवार कोल साइडिंग जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो से आये पांच अपराधियों ने उन्हें 11 गोलियां मार दीं। बताया गया है कि अभिषेक को हाल ही में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से लेवी की मांग को लेकर धमकी मिली थी। ऐसे में आशंका है कि इस घटना में पीएलएफआई संगठन का हाथ हो सकता है।

रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने घटना स्थल से 11 खोखे बरामद किये हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।