मनिका: रेलवे लाइन से क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव, मां के साथ मौसी के घर आ रहा था युवक
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआईसी सेक्सन के कुमंडीह-हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रक से पुलिस ने एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। युवक का शव कुमंडीह रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर पोल संख्या 233/24 और 233/26 के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था।
मृत युवक की पहचान बसंत भुइयां (25 वर्ष) पिता स्वर्गीय राजेंद्र भुइयां (चटकपुर, महुआडांड़) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक अपनी मां के साथ मौसी के घर मनिका थाना के कुमंडीह गांव आ रहा था। इसी बीच रास्ते में मां से अलग हो गया। इसी बीच यह हादसा हो गया।
इधर, घटना की सूचना पर मनिका प्रभारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय, एसआई गौतम कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। वैसे पुलिस हर एक बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।