Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

पलामू: राज्यपाल ने जनता शिवरात्रि कॉलेज में धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने के मामले की जांच के दिये निर्देश

शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू

पलामू : नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के जनता शिवरात्रि कॉलेज के शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने को लेकर कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शिकायत की गयी है। शिकायत के बाद पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। कॉलेज के एक छात्र ने पत्र लिखकर कुलाधिपति सह राज्यपाल को मामले की जानकारी दी है। पत्र की प्रति कुलपति और कॉलेज प्रिंसिपल को भी दी गयी है।

धर्म परिवर्तन के लिए दिये जा रहे प्रलोभन

पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनता शिवरात्रि कॉलेज में बैकलॉग भर्ती प्रक्रिया पर कुछ प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है। इन प्राध्यापकों में से कुछ की धर्म विशेष के छात्रों के प्रति मानसिकता अलग है। साथ ही कई छात्रों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिये जा रहे हैं। जबकि कई छात्रों को धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है। संबंधित शिक्षक कार्यालय को छोड़कर अनावश्यक रूप से बैठक भी करते हैं। यह पूरा मामला कॉलेज के सीसीटीवी में कैद है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस तरह का कॉलेज में कोई मामला नहीं : प्रिंसिपल

इधर, इस मामले में जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सिंह ने बताया कि इस तरह का पत्र मिला है, जिस पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह का कॉलेज में कोई मामला नहीं है। यह पूरी तरह से अफवाह है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी छात्र ने उनसे मामले की शिकायत नहीं की है। अगर धर्म परिवर्तन जैसा कुछ रहता तो छात्र उनसे जरूर शिकायत करते। दर्शन धर्म परिवर्तन का पाठ पढ़ाने का आरोप लगाकर पत्र लिखने वाले ने सभी से अपनी पहचान छुपाने का आग्रह किया है। पत्र एक लड़की के नाम पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से कुलाधिपति सह राज्यपाल, कुलपति और प्रिंसिपल को भेजा गया है।

कुलपति ने कॉलेज के प्रिंसिपल से मांगी रिपोर्ट

गौरतलब है कि जनता शिवरात्रि कॉलेज पिछले कुछ महीनों से विवाद में घिरा है। 14 सितंबर 2022 को यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी। छात्रों ने कुलपति से कई बिंदुओं पर शिकायत की थी। पूरे मामले में 15 नवंबर 2022 को कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुलपति को पत्र लिखकर कुछ शिक्षकों का प्रभार बदलने का आग्रह किया था। पत्र में लिखा गया था कि शिक्षकों के प्रभार बदलने से कॉलेज में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में पढ़ाई का माहौल बनेगा।

Palamu teaching religious conversion