Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: RVNL ऑफिस में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने कर ली खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव

लातेहार : जिला मुख्यालय के बानपुर मोहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रकाश प्रसाद (25 वर्ष) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मृतक के पिता वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेरा पुत्र प्रकाश प्रसाद पिछले 3 साल से रेल विकास निगम (RVNL) कार्यालय में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। इस बीच रोज की तरह बुधवार की रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुरुवार की सुबह जब सुबह 7:00 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो हम लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया। लेकिन उसका दरवाजा अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद हम लोगों ने उसके रूम के वेंटिलेटर से देखा तो पाया कि वह रूम में लगे सीलिंग पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ है। ऐसा देख हम लोगों ने जल्दी से रूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर उसे नीचे उतारा। तब तक आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी। इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना लातेहार थाना को दी।

परिजनों ने बताया प्रकाश प्रसाद की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। उसने अपनी इच्छा से फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

मृतक के साथियों ने बताया कि बुधवार को जब वह कार्यालय आया तो किसी बात को लेकर तनाव में था. लेकिन पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। वह बहुत खुशमिजाज और मिलनसार था। इस अचानक हुई घटना से हम बेहद दुखी हैं।

इधर, पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।