लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार
Balumath Latehar Latest News
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल के बरियातू थाना क्षेत्र के फुलशू गांव में शुक्रवार को फूड प्वाइजनिंग से 10 लोग बीमार हो गये। गंभीर हालत में उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ अलीशा टोप्पो ने उनका इलाज किया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के मुताबिक, फुलशू गांव में खाना बनाते समय चावल में छिपकली उबलने से यह घटना घटी। परिवार के सभी सदस्य चावल खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। चावल खाने के बाद सभी को चक्कर आया और उल्टी हुई। वही चावल खाते समय परिवार के सदस्यों की नजर चावल के अंदर उबली हुई छिपकली पर पड़ी। जिसके बाद सभी को समझ आ गया कि छिपकली की वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है और देखते ही देखते यह बात गांव इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी। इसके बाद सभी लोगों को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
बीमार लोगों में कैल राम की पत्नी सावित्री देवी, निशांत कुमार, परमेश्वर कुमार, विष्णु कुमार, अंकित कुमार, नागेश्वर राम, अर्जुन राम, पम्मी कुमारी, आरती कुमारी शामिल हैं। जिनका इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
चतरा में स्नातक की परीक्षा देने के बाद बीमार अर्जुन राम, पम्मी कुमारी और आरती कुमारी समेत चार लोगों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। फिलहाल सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
Balumath Latehar Latest News