Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: गारू के जंगल से नर कंकाल बरामद, उग्रवादी हत्या की आशंका

लातेहार : जिले के गारू थाना क्षेत्र के गोपखाड़ जंगल से पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया है। नर कंकाल से बरामद कपड़ों से मृतक की पहचान गारू थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी गंगा उरांव के रूप में की जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना मुश्किल है। फिलहाल कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कुछ ग्रामीणों ने जंगल में जमीन के नीचे दबा कुछ कपड़ा देखा। वहीं से बदबू भी आ रही थी। इसकी खबर पाकर गंगा उरांव के परिजन वहां पहुंचे और कपड़े को देखकर बताया कि यह गंगा उरांव का ही कपड़ा है। परिजनों ने बताया कि 18 मार्च की रात हथियारबंद तीन उग्रवादी उनके घर आये और गंगा उरांव को अपने साथ अगवा कर ले गये। गंगा उरांव के अपहरण की प्राथमिकी परिजनों ने गारू थाने में दर्ज करायी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गंगा उरांव के परिजनों का कहना है कि उग्रवादियों ने गंगा उरांव की हत्या कर शव को मिट्टी में दबा दिया होगा। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने में असमर्थता जतायी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के शरीर का मांस पूरी तरह गल चुका है। ऐसे में लातेहार सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसलिए डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Latehar Garu News Today