Sunday, April 20, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ की मगध कोयला परियोजना में कोल इंडिया का 48वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा कोल परियोजना में कोल इंडिया का 48वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकी शुरुआत परियोजना पदाधिकारी नृपेंद्र नाथ ने दीप प्रज्वलित और कोल इंडिया का झंडा फहराकर किया।

मौके पर कोलियरी के प्रबंधक अकरम खान ने कोल इंडिया के विषय वस्तु से लोगों को अवगत कराया और कोल इंडिया द्वारा किए जा रहे हैं बेहतर कार्यों को लेकर बधाई दी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर परियोजना के संबंधित 74 पदोन्नत कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र देने के साथ-साथ 33 कर्मचारियों को असाधारण प्रदर्शन करने को लेकर उन्हें उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गयी।

कोल इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर परियोजना से जुड़े सीसीएल के अधिकारी मगध संघमित्रा क्षेत्र में संचालित सभी संगठन के अध्यक्ष, सचिव, स्टॉक होल्डर, ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन मगध संघमित्र परियोजना के उप प्रबंधक अभिषेक आनंद ने किया।