Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने से रेल चालक की मौत!

सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान की रिपोर्ट :

लातेहार : चंदवा टोरी रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसकर रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव (57 वर्ष) पिता स्व राधा उरांव की मौत पिछले 10 दिसंबर को हो गई थी। मृतक चंदवा प्रखंड के सदाबर (नगर) के निवासी थे। वे हावड़ा (कोलकाता) में 5 वर्षोंं से रेलवे में ड्राइवर के पद पर पदस्थापित थे।

बता दें कि विगत 10 दिसंबर को मंटु लाल उरांव के सीने में हल्का दर्द उठा। इसके बाद उनके परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से इलाज के लिए चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी गाड़ी टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंस गई। करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी और उनके साँसों की डोर टूटने लगी। जाम खुलने के बाद जब उन्हें चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रेल ड्राइवर स्व मंटु लाल उरांव जाम में नहीं फंसते तो समय पर अस्पताल पहुंच जाते और उन्हें ऑक्सीजन मिल जाती जिससे उनकी जान बच जाती। परिजनों को आज भी यह मलाल है कि क्रॉसिंग जाम में मंटु नहीं फंसता तो उसे अस्पताल में ऑक्सीजन मिल जाती और उसे बचा लेते।

इधर, सामाजिक कार्यकर्ता सह माकपा नेता अयुब खान ने कहा है कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर लगाने वाले जाम के कारण मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस कारण मरीजों की मौत क्रॉसिंग पर लगातार हो रही है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और कितनी मौत होने का इंतजार कर रही है। लोगों को यह भय हमेशा सताती है कि कब कौन बिमार पड़ जाए और क्रॉसिंग पर जाम में फंस जाएं।

मंटु लाल उरांव अच्छे स्वभाव के थे। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव के निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *