Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने से रेल चालक की मौत!

सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान की रिपोर्ट :

लातेहार : चंदवा टोरी रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसकर रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव (57 वर्ष) पिता स्व राधा उरांव की मौत पिछले 10 दिसंबर को हो गई थी। मृतक चंदवा प्रखंड के सदाबर (नगर) के निवासी थे। वे हावड़ा (कोलकाता) में 5 वर्षोंं से रेलवे में ड्राइवर के पद पर पदस्थापित थे।

बता दें कि विगत 10 दिसंबर को मंटु लाल उरांव के सीने में हल्का दर्द उठा। इसके बाद उनके परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से इलाज के लिए चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी गाड़ी टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंस गई। करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी और उनके साँसों की डोर टूटने लगी। जाम खुलने के बाद जब उन्हें चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रेल ड्राइवर स्व मंटु लाल उरांव जाम में नहीं फंसते तो समय पर अस्पताल पहुंच जाते और उन्हें ऑक्सीजन मिल जाती जिससे उनकी जान बच जाती। परिजनों को आज भी यह मलाल है कि क्रॉसिंग जाम में मंटु नहीं फंसता तो उसे अस्पताल में ऑक्सीजन मिल जाती और उसे बचा लेते।

इधर, सामाजिक कार्यकर्ता सह माकपा नेता अयुब खान ने कहा है कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर लगाने वाले जाम के कारण मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस कारण मरीजों की मौत क्रॉसिंग पर लगातार हो रही है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और कितनी मौत होने का इंतजार कर रही है। लोगों को यह भय हमेशा सताती है कि कब कौन बिमार पड़ जाए और क्रॉसिंग पर जाम में फंस जाएं।

मंटु लाल उरांव अच्छे स्वभाव के थे। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव के निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *