Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

माओवादियों को लगा बड़ा झटका, सैक सदस्य गौतम पासवान का कंपनी कमांडर रामाशीष यादव गिरफ्तार

चतरा : चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनामी सैक सदस्य गौतम पासवान और 15 लाख रुपये के इनामी मनोहर गंझू दस्ते के कंपनी कमांडर रामाशीष यादव उर्फ चलितर यादव उर्फ अंगद को गिरफ्तार किया है।

सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित कोल्हुआ इलाके से नक्सलियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ चतरा जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से अंगद की तलाश कर रही थी।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ दस मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, हत्या, पुलिस से मुठभेड़ समेत अन्य मामले शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में भाकपा माओवादी की कई गतिविधियों का राज खुलने की संभावना है।

अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी व नितेश कुमार दुबे समेत आईआरबी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

चतरा में माओवादी गिरफ्तार