Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में संजय कुमार मिश्र ने ली शपथ, कहा- गरीबों और पिछड़ों को न्याय दिलाना प्राथमिकता

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्र को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पुराने मामलों का निष्पादन और त्वरित सुनवाई पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। उनकी प्राथमिकता गरीबों और पिछड़ों को न्याय दिलाना होगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

शपथ लेने के बाद उन्होंने झारखंड को अपनी मातृभूमि बताते हुए कहा कि पारदर्शी न्याय के लिए न्यायपालिका कठिन परिश्रम कर रही है। शपथ लेने के बाद चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

इससे पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस की नियुक्ति संबंधी वारंट को हिंदी और अंग्रेजी अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया।

लंबे समय से चल रहे केसों के निष्पादन में आयेगी तेजी: मुख्यमंत्री

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नए मुख्य न्यायाधीश के आने के बाद झारखंड जैसे आदिवासी दलित बहुल राज्यों में लंबे समय से चल रहे इन लोगों के केसों के निष्पादन में तेजी आने की उम्मीद करता हूं। उन्होंने नए मुख्य न्यायाधीश को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि संजय कुमार मिश्र के आने की सूचना कई दिन पहले से आ रही थी। अंत में आज उन्होंने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण किया है।

जस्टिस संजय मिश्रा के पिता का नाम मारकंडा मिश्रा और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल में की है। वर्ष 1977 में पृथ्वीराज हाई स्कूल, बोलांगीर से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण की। 1982 में बोलनगीर के राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स), एमकॉम 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय और एलएलबी की पढ़ाई 1987 में विधि संकाय दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा की।

मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी जज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं महुआ माजी समेत कई अधिवक्ता एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।