छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के समीप मिला छात्र का शव, छानबीन शुरू
Student’s body found near railway track
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के छिपादोहर रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 249/3 के पास बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। जहां शव मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक राम आशीष महतो के द्वारा मामले की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी बरकाकाना को दी गयी।
जिसके बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। जहां शव की पहचान छिपादोहर हाई स्कूल के छात्र और छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लात पंचायत के करमडीह निवासी सूरजदेव सिंह, पिता बैजनाथ सिंह के रूप में हुई, जो छिपादोहर में रहकर पढ़ाई करता था।
मृतक के शरीर पर कई स्थानों में चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं। वही मामले को लेकर जीआरपी बरकाकाना के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जीआरपी की टीम स्थानीय पुलिस से सामंजस्य बनाकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
Student’s body found near railway track