Friday, April 25, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ में शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आज बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के हरिजन टोला, पचपेड़ी, टमटम टोला समेत कई मुहल्लों में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा जिन्होंने अब तक नहीं लिया है, उन्हें लेने की अपील की गई और साथ ही साथ दूसरों लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया।

मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी लोगों से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करने की बात कही। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य रूबी बानो के साथ शिक्षक निजामुद्दीन अंसारी, विजय कुमार, संदीप कुजुर, ब्रज किशोर तिवारी, अनिल, खुशबू, राजीव रंजन पांडे, निरंजन कुमार, विशाखा मिश्रा, सुनीता कुमारी, ललिता कुमारी समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी।