Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार रेलवे स्टेशन स्थित सिसोदिया मेडिकल हॉल में चोरी

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित सिसोदिया मेडिकल हॉल में रविवार की रात चोरों ने दूकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लगभग पचास हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली।

मेडिकल हॉल के संचालक धर्मेंद्र सिंह ने बताया की हर दिन की तरह रविवार की रात भी वे दूकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर बताया की आपके दूकान का ताला टूटा हुआ है। चोरी की खबर मिलने पर जब वे दूकान पहुंचे तो देखा कि दूकान का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त है।

उन्होंने बताया कि चोरों ने दूकान के काउंटर में रखे पंद्रह हजार रुपये समेत लगभग पचास हजार रुपये के अन्य सामान की चोरी कर ली है।

इसके बाद दूकान संचालक ने लातेहार सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।