Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: चाक़ू का भय दिखाकर लूटपाट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

Palamu Latest Crime News

पलामू : पुलिस ने ड्रोन कैमरा और मोबाइल लूट मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। साथ ही इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बता दें कि 12-13 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के हमीदगंज बीएन कॉलेज पार्क के पास तीन युवकों ने चाक़ू का भय दिखाकर तरहसी थाना क्षेत्र के नावा निवासी हरेंद्र कुमार पिता सुदामा साव से ड्रोन कैमरा और मोबाइल फोन लूट लिया था। इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने जानकारी दी कि 12-13 मार्च की रात 12.30 बजे हमीदगंज के बीएन कॉलेज पार्क के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हरेन्द्र कुमार के साथ मारपीट करते हुए उसका ड्रोन कैमरा और मोबाइल लूट लिया गया था। हरेन्द्र बीएन कॉलेज के पास बंटी चन्द्रवंशी के घर शादी समारोह में ड्रोन कैमरा से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करके मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।

मामला दर्ज होने पर एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देशन में कार्य करते हुए अनुसंधान किया गया और गुप्त सूचना के अधार पर सबसे पहले बीएन कॉलेज पानी टंकी के पास रहने वाले अनिकेत तिवारी पिता गजेेन्द्र तिवारी को पकड़ा गया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर संजीत ओझा पिता चन्द्रभूषण ओझा और कवि कुमार पिता प्यारे राम की गिरफ्तारी हुई। कवि अघोर आश्रम के पास पानी टंकी से सटे रहता है। संजीत बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना अंतर्गत सुल्तानपुर का रहने वाला है, लेकिन वह बीएन कॉलेज के पास दीदी के घर में रहता था।

संजीत की निशानदेही पर तरहसी में छापामारी कर उसके जीजा के घर से ड्रोन कैमरा एवं घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गयी। बरामद ड्रोन कैमरा सेट की कीमत 75 हजार रुपये है।

Palamu Latest Crime News
Palamu Latest Crime News

पलामू : जिले की नावाबाजार पुलिस ने रजहरा कोठी इलाके में जयकुमार प्रजापति को किराना दुकान में शराब और बीयर बेचते गिरफ्तार किया है। दुकान से 34 बोतल अंग्रेजी शराब और 22 बोतल बीयर बरामद की गयी है। इस सिलसिले में नावाबाजारा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि 13 मार्च की देर शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी। आरोपी दुकानदार बरामद शराब और बीयर के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Palamu Latest Crime News