पलामू में बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत
पलामू : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा मोड़ के पास एनएच 98 पर शाम को विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक (जेएच 03 एजी 2822) से एक यात्री बस (बीआर 24पी 3351) टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना अंतर्गत गांव कंचनपुर निवासी मुकेश पासवान (21 वर्ष), छतरपुर थाना के गुरदी गांव निवासी पंकज पासवान (23 वर्ष) और रामसुधुवा गांव निवासी सूरज पासवान (20 वर्ष) शामिल हैं। तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं।
पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
ग्रामीणों के अनुसार पल्सर बाइक पर सवार उक्त तीनों युवक हरिहरगंज से छतरपुर की ओर जा रहे थे। चौखटवा मोड़ के पास एनएच 98 पर छतरपुर से तेज गति से आ रही बिहार परिवहन सेवा नाम की बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के साथ कुछ दूर तक घिसटते चली गयी।। इस हादसे में बाइक सवार पंकज पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सीएचसी में इलाज के दौरान मुकेश और सूरज की मौत हो गई।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव से लिपट कर रो रहे थे। वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। लेकिन एसआई निरंजन कुमार, सुमित कुमार दास, सोनू कुमार, एएसआई भूपेंद्र सिंह की समझाने से मामला शांत हुआ।