मनिका: अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी से लूट ली मोटरसाइकिल व मोबाइल
criminals robbed motorcycle lateharnews
मनिका थाना के देवबार मोड़ की घटना
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के समीप रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने लाली ग्राम निवासी मनोज ठाकुर की बाइक व मोबाइल लूट लिया।
घटना की जानकारी देते हुए मनोज ठाकुर ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर लातेहार से अपने घर लाली जा रहा था इसी क्रम में देवबार मोड़ के समीप तीन बाइक में सवार छह अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बाइक रोकने को कहा गया। बाइक रोकते ही उनके लोगों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरा लुटेरों ने मोबाइल व बाइक लूट ली।
आगे बताया कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे जिस वजह से उनकी पहचान नहीं कर पाया। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत मनिका थाना में किया है।
वहीँ थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि मनोज ठाकुर के द्वारा आवेदन दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियो को पकड़ा लिया जाएगा।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
criminals robbed motorcycle lateharnews