पूजा सिंघल की रिमांड पांच दिन और बढ़ी, सीए सुमन को भेजा गया होटवार जेल
रांची : ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल से और पूछताछ करेगी। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा ने इसके लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड की अनुमति दी है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ईडी पूजा सिंघल को अपने साथ ले गया।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल से पूछताछ की अनुमति देने और रिमांड की अवधि पांच दिन बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। अब ईडी पूजा को 25 मई को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी।
सीए सुमन को होटवार जेल भेजा गया
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही गिरफ्तार पूजा सिंघल का सीए सुमन कुमार की पुलिस रिमांड अवधि के बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार भेज दिया गया। कोर्ट ने अगली पेशी की तारीख 25 मई तय की है। आरोपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा।


