Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
झारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

गुमला: दामाद ने कर दी कुल्हाड़ी से काटकर ससुर की हत्या

गुमला : जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत केचकी डाड़टोली निवासी फगुआ उरांव (60) की उसके चचेरे दामाद सीताराम उरांव ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह थानेदार सदानंद सिंह गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी दामाद सीताराम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सीताराम ने पुलिस को बताया कि उसने फगुआ उरांव को क्यों मारा। उसने पुलिस को बताया कि वह घर जमाई है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे फगुआ मेरे घर आया था। हमने साथ में शराब पीना शुरू कर दिया। तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यहां जमीन हड़पने के मकसद से दामाद बनकर रह रहे हो।

मैंने कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। मेरे अपने ससुराल वाले ऐसा कुछ नहीं कहते। वह इस बात पर अड़ा हुआ था। कहने लगा कि ऐसा नहीं है तो तुम अपनी पत्नी को लेकर चले जाओ। उसकी इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे अपने घर से निकल जाने को कह दिया।

सीताराम ने कहा कि फगुआ उरांव मेरे घर से चला गया। लेकिन, मेरा गुस्सा कम नहीं हो रहा था। गुस्से में मैं घर गया और कुल्हाड़ी लेकर बाहर आ गया। फगुआ मेरे घर से कुछ दूर पहुंचा ही था कि मैंने गुस्से में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।