Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

गुमला: दामाद ने कर दी कुल्हाड़ी से काटकर ससुर की हत्या

गुमला : जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत केचकी डाड़टोली निवासी फगुआ उरांव (60) की उसके चचेरे दामाद सीताराम उरांव ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह थानेदार सदानंद सिंह गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी दामाद सीताराम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सीताराम ने पुलिस को बताया कि उसने फगुआ उरांव को क्यों मारा। उसने पुलिस को बताया कि वह घर जमाई है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे फगुआ मेरे घर आया था। हमने साथ में शराब पीना शुरू कर दिया। तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यहां जमीन हड़पने के मकसद से दामाद बनकर रह रहे हो।

मैंने कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। मेरे अपने ससुराल वाले ऐसा कुछ नहीं कहते। वह इस बात पर अड़ा हुआ था। कहने लगा कि ऐसा नहीं है तो तुम अपनी पत्नी को लेकर चले जाओ। उसकी इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे अपने घर से निकल जाने को कह दिया।

सीताराम ने कहा कि फगुआ उरांव मेरे घर से चला गया। लेकिन, मेरा गुस्सा कम नहीं हो रहा था। गुस्से में मैं घर गया और कुल्हाड़ी लेकर बाहर आ गया। फगुआ मेरे घर से कुछ दूर पहुंचा ही था कि मैंने गुस्से में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।