Saturday, March 22, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में 78 मुखिया व 103 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में मतदान होना तय है। जिसके तहत नामांकन के साथ-साथ स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत क्षेत्रों से मुखिया प्रत्याशी के लिए भाग्य आजमा रहे 78 प्रत्याशी एवं 57 वार्ड सदस्य पद के लिए 103 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।

इसे भी पढ़ें :- हेसला गांव के समीप हुई बाईक दुर्घटना में युवक घायल रिम्स रेफर

मुखिया प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी आफताब आलम ने किया। जबकि वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने किया।

प्रतीक चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों में काफी उत्सुकता देखी गई और 10:00 बजे के बाद से ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में लोगों का जमावड़ा देखा गया। जिनके बीच दोपहर बाद संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्धारित समय किया गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि बालूमाथ प्रखंड के 13 पंचायत में 178 वार्ड सदस्य क्षेत्र है जिसमें 114 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। 10 प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र गलत रहने के कारण रद्द हो चुका है। जबकि 17 वार्ड सदस्य क्षेत्र से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें