Friday, October 11, 2024
चंदवालातेहार

चंदवा: सड़क हादसे में सहायक अध्यापक की मौत, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार : चंदवा प्रखंड स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बोरसीदाग के सहायक अध्यापक राजीव प्रजापति की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी।

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह बाइक से स्कूल जाते समय देवनद नदी के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घायलावस्था में उन्हें चंदवा सामुदायिक केंद्र चंदवा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

मृतक अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गया है। वह सेवानिवृत्त शिक्षक महेश प्रजापति के पुत्र थे। इस दुखद घटना पर सहायक अध्यापक जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष हृषिकेश पाठक, महासचिव अनूप कुमार, जिला संयोजक पवन कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद, सचिव गोविंदा कुमार, मनिका अध्यक्ष समोधी यादव समेत जिले के समस्त सहायक शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।

जिलाध्यक्ष अतुल कुमार ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से उचित मुआवजा और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।