बरवाडीह, केचकी व छिपादोहर में पलामू एक्सप्रेस का ठहराव और बीडीएम का परिचालन शुरू कराने की मांग
Barwadih Train Stoppage
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह रेलवे स्टेशन में पूर्व की तरफ सवारी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जन आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।
इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड की महिला समाजसेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर ने स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर डीआरएम के नाम 5 सूत्री मांग पात्र सौंपा।
संतोषी शेखर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल से बरवाडीह समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। वही उसके बाद जब रेलवे के द्वारा परिचालन शुरू किया गया, तो बरवाडीह में ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया।
हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से जन आंदोलन कर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव कराया गया। लेकिन आज भी कई ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह नहीं हो रहा है। जिसको लेकर डीआरएम महोदय के नाम मांगपत्र देने के साथ-साथ रेल मंत्री और स्थानीय सांसद महोदय सुनील सिंह जी को पत्र के माध्यम से ट्रेनों के ठहराव के प्रति ध्यान आकर्षित कराया गया है।
बरवाडीह, केचकी औऱ छिपादोहर मैं पूर्व की तरह पलामू एक्सप्रेस का ठहराव, रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के पूर्व की तरह ठहराव की मांग। साथ ही बरकाकाना वाराणसी बीडीएम पैसेंजर का परिचालन शुरू करने और देर शाम गोमो से बरवाडीह आने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सही समय पर किया जाए ताकि 1 घंटे की यात्रा में 3 से 4 घंटे न लगे।
वहीं उन्होंने यह भी कहा अगर जनहित को देखते हुए मांगों पर जल्द सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो बाद में होकर प्रखंड की जनता धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करने को बाध्य होगी। जिस की जवाबदेही रेलवे की होगी।
वही स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि मांग पत्र को उचित माध्यम से भेजने का काम किया जा रहा है। साथ ही बीडीएम पैसेंजर का परिचालन हो इसको लेकर वरीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी पत्राचार किया जा रहा है।
Barwadih Train Stoppage